देश

national

कोरोना वायरस: उत्तराखंड के चमोली में 15 कैदी छह महीने के लिए होंगे रिहा

चमोली

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में जेल से कैदियों की रिहाई हो रही है। उत्तराखंड की जेल ने अपने कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है। उत्तराखंड के चमोली स्थित जिला कारागार से 15 कैदियों को 6 महीने की परोल दी जाएगी। ये सभी 7 साल से कम सजा पाने वाले अपराधी हैं। इस समय चमोली जेल में कुल 89 कैदी हैं।



दरअसल जेलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश पर कमिटी गठित की गई है। इस कमिटी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बैठक में तय किया कि सात साल या इससे कम सजा पाने वाले अपराधियों को परोल या अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा।

उत्तराखंड में सात साल या इससे कम सजा के अपराध वाले 264 कैदी और 627 विचाराधीन बंदी हैं। ये परोल या अंतरिम जमानत की परिधि में आते हैं। इसके अलावा 36 कैदी बीमार हैं जिन्हें उपचार मुहैया कराने के निर्देश सरकार को दिए गए हैं।

इसके अलावा देहरादून की जिला जेल सुद्धोवाला से 120 विचाराधीन और सजायाफ्जा कैदियों को भी परोल पर रिहा किया जाएगा। इन कैदियों को 6 महीने के लिए रिहा किया जाएगा जिन्हें जेल से घर पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group