देश

national

तब्लीगी जमात में यूपी के 157 से अधिक लोगों के संपर्क में आने का अंदेशा, 19 जिलों से मांगी गई रिपोर्ट

लखनऊ. कोरोनावायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन का आज सातवां दिन है। ज्यादातर लोग घरों में कैद होकर नियमों का पालन कर रहे हैं। लेकिन, सोमवार को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात ने अचानक देशभर के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी। जमात में शामिल तेलंगाना के 6 लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। यहां 19 जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि जमात में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी मेडिकल जांच कराई जाए। संभावना जताई गई है कि जमात में राज्य के 157 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। 

इन जिलों से मांगी गई रिपोर्ट
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी की ओर से जारी पत्र के अनुसार, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर के लोग तब्लीगी जमात में शामिल होने गए थे। इसमें शामिल लोगों की लिस्ट इन जिले के पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है। डीजीपी ने सभी एसपी ने मंगलवार दोपहर 3 बजे तक रिपोर्ट तलब की है। 
लखनऊ: गैर राज्यों से आए लोगों को क्वारैंटाइन किया गया
जिला प्रशासन ने बाहर से आए लोगों को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, हज हाउस और अवध शिल्प ग्राम में क्वारैंटाइन किया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने तीनों जगहों पर 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की है। राजधानी में कोरोना से संक्रमित पहली महिला ठीक हो चुकी है। लेकिन, सोमवार को उसकी 73 वर्षीय सास में संक्रमण की पुष्टि हुई। अब यहां 9 मरीज हो चुके हैं। 
यहां अब तक मिले 96 संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के अब तक 96 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण नोएडा में है। यहां अब 38 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद मेरठ 19, आगरा 11, लखनऊ 9, गाजियाबाद 7, वाराणसी, पीलीभीत 2-2, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, मुरादाबाद, शामली, बागपत, बरेली, जौनपुर और बुलंदशहर में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। 
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group