देश

national

टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोनावायरस का कोई खतरा नहीं, टूर्नामेंट तय समय पर ही होगा: आईसीसी सदस्य

आईसीसी बोर्ड ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सहित प्रमुख टूर्नामेंट के लिए आपात योजनाओं पर चर्चा की। बीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में हिस्सा लिया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘किसी भी टूर्नामेंट को स्थगित करने या उनकी तारीख बदलने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। हम आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर आपात योजनाओं पर काम करते रहेंगे।’

इस समय पूरे विश्व में कोरोनावायस का कहर जारी है। इसी कारण टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। जबकि आईपीएल 15 अप्रैल के लिए टला था। इस पर अब भी संकट मंडरा रहा है।
अक्टूबर में होगा टी-20 वर्ल्ड कप
बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर कोई खतरा नहीं है, क्योंकि अक्टूबर अभी काफी दूर है। वहीं, टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर उचित हल निकालना होगा। यह मामला तकनीकी समिति को सौंप देना चाहिए।’ आईसीसी ने दर्शकों के लिए अपना आर्काइव खोल दिया है। इसमें 1975 के बाद खेले गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों के हाइलाइट्स देखने को मिलेंगे।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group