देश

national

कोरोना वायरस: अब स्पेन में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, 24 घंटे में 832 की जान गई

मैड्रिड

यूरोप के देशों में कोरोना ने भयानक कोहराम मचा रखा है। आए दिन यहां कोरोना वायरस के चलते मौत होने के रेकॉर्ड बन रहे हैं। इटली के बाद अब स्पेन बेहद दर्दनाक हाल झेल रहा है। यहां कोरोना वायरस के कारण एक दिन में सबसे ज्यादा 832 मौते हों गई। इससे ज्यादा मौतें अब तक सिर्फ इटली में शुक्रवार को ही हुई थीं, जहां 969 की मौत हो गई।




मैड्रिड में हालात सबसे खराब
स्पेन में कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से मरने वालों का आंकड़ा 5,690 पर पहुंच गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 8000 नए केस दर्ज किए गए। स्पेन की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक 72,248 लोगों को इन्फेक्शन हो चुका है, 4,575 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है और 12,285 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को रेकॉर्ड 769 लोगों की मौत हो गई थी। स्पेन में सबसे खराब हालात मैड्रिड मैड्रिड में हैं, जहां एक मेकशिफ्ट मुर्दाघर बनाने की जरूरत पड़ गई।

अमेरिका में सबसे ज्यादा मरीज
कोरोना के कहर से अब तक यहां पर 9,134 मारे गए हैं और 86,498 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। इटली में 51 डॉक्‍टरों की इस किलर वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है। उधर, महाशक्ति अमेरिका ने दुर्भाग्यपूर्ण रेकॉर्ड अपने नाम किया है। यहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा इन्फेक्शन हो चुके हैं। 7,894 नए मामलों के साथ ही यहां कुल 93,329 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। यहां 1,384 लोगों की मौत हो चुकी है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group