देश

national

अब तक 906 मामले: आज 22 संक्रमित मिले; गुजरात में 7, महाराष्ट्र में 6 और मप्र में 4 नए मामले

नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण से मुकाबले के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। रेलवे ट्रेन के डिब्बे को ही आइसोलेशन कोच के रूप में बदलने की तैयारी में है। दिल्ली डिपो में एक डिब्बे को प्रोटोटाइप के तौर पर तैयार किया गया है। इसमें 6 बर्थ वाले हिस्से में से एक तरफ की मिडिल बर्थ और सामने वाली तीनों बर्थ निकाल दी गई हैं। इस हिस्से में एक मरीज को रखा जाएगा। इससे हर मरीज के बीच पर्याप्त दूरी रहेगी। सीढ़ियां भी हटा दी गई हैं और बाथरूम वाले हिस्से में भी बदलाव किया गया है। विभाग का कहना है कि मंजूरी मिलते ही रेलवे के हर जोन में हर हफ्ते 10 डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदला जाएगा।

देश में कोरोना संक्रमण के आज 22 मामले सामने आए  हैं। गुजरात में 7, महाराष्ट्र में 6, मध्यप्रदेश में 4, राजस्थान-तमिलनाडु में 2-2 और उत्तरप्रदेश में एक पॉजिटिव पाया गया है। देश में अब तक कुल 906 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 791 संक्रमित अभी अस्पताल में हैं और 76 ठीक हो चुके हैं। यह आंकड़ा covid19india.org वेबसाइट के अनुसार है। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 775 है। 78 ठीक हो चुके हैं। शनिवार तक इस बीमारी से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 151 मामले शुक्रवार को ही सामने आए, 3 लोगों की मौत हुई और 25 लोग ठीक हुए। इससे पहले 23 मार्च को एक दिन में 102 लोग संक्रमित हुए थे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group