देश

national

हाजीपुर / लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस लोगों पर बरसा रही डंडे, दवा खरीदने निकले युवक को भी पीटा

हाजीपुर. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन तक पूरे देश में लॉकडाउन है। इस दौरान लोगों से घर में रहने को कहा गया है। दवा, राशन, दूध व अन्य जरूरी सामान खरीदने घर से निकले लोगों को लॉकडाउन से छूट मिली है। हालांकि वैशाली जिला के हाजीपुर में छूट पर पुलिस की सख्ती भारी दिख रही है। पुलिस यहां लोगों को लाठी पहले मारती है घर से निकलने का कारण बाद में पूछती है। 

हाजीपुर में शुक्रवार को पुलिस ने शहर में धूम-धूमकर सड़क पर दिखे लोगों को पीटा। इस घटना के कुछ वीडियो हमें मिले हैं। पुलिस ने शहर के गांधी चौक, राजेंद्र चौक, त्रिमूर्ति चौक, सीनेमा रोड व अन्य चौक-चौराहों पर घर से निकले लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाई। 
दवा खरीदने निकले युवक को पीटा
सड़क पर कुछ पुलिसकर्मी खड़े थे। सड़क पर साइकिल सवार को आता देख एक जवान उसकी ओर बढ़ा। डर के मारे साइकिल सवार अपनी साइकिल लिए गिरते-पड़ते भागा। इसी दौरान एक लाल रंग की बाइक पर सवार युवक पुलिसवालों ने पास पहुंचा। रोके जाने पर वह रुका। एक पुलिसवाले ने पूछा कहां जा रहे हो तो युवक ने कहा दवा लाने जा रहा हूं। युवक जेब से दवा की पर्ची निकाल रहा था तभी साथ खड़े दूसरे पुलिसवाले ने उसे डंडा मार दिया। ऐसी ही घटना शहर में कई बार दिखी। पुलिसकर्मियों ने कई युवकों से सड़क पर उठक-बैठक भी कराई।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group