देश

national

घर से ही करें फोन, निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध करा दी जाएगी जरूरत की सामग्री

औरंगाबाद ( बिहार )।

लॉक डाउन के दौरान जरूरत की सामग्री आप घर बैठे भी मंगा सकते हैं। इसके लिए युवा बिग्रेड की एक टीम जनसेवा के उद्देश्य से यह कार्य करने का बीड़ा उठाया है। टीम में रोशन पाठक, प्रकाश पाठक, राहुल पाठक, अंशु पाठक, दीपक ओझा एवं निखिल कुमार का नाम शामिल है। टीम के सदस्य सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर घर तक जाकर खाद्य सामग्री के साथ दैनिक खर्च की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराएंगे। बीडीओ लोक प्रकाश ने परिचय पत्र जारी कर इन्हें अनुमति दी है। युवाओं की यह टीम सुरक्षा संसाधन से लैस व पूरी तरह सैनिटाइज होगी। बीडीओ ने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति में लोगों को घर से बाहर निकलना मना है। 

बाहर निकलने पर एक दूसरे के संपर्क में आते हीं वायरस फैलने का भय बना रहता है, ऐसी स्थिति में आवश्यक सामग्री का होम डिलीवरी करने की अनुमति युवा बिग्रेड की टीम को दी गई है। टीम के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं किसी तरह की शिकायत आने पर उनके विरोध कार्रवाई भी की जाएगी। बीडीओ ने बताया है कि यदि समूह के लोगों द्वारा किसी तरह की गड़बड़ी की जाती है तो उसकी सूचना प्रशासन को अविलंब दें। युवा समूह एवं प्रखंड प्रशासन के संयुक्त रूप से की गई इस पहल से लोगों को काफी सहूलियत हुई है।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group