देश

national

सूचना छिपाई तो होगी कार्यवाही:डीएम

संजय सक्सेना
बिजनौर  
जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने 12 मार्च 2020 के बाद विदेश से आने वाले लोगो को जिलाधिकारी कार्यालय में तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के दिए निर्देश दिए हैं। साथ ही सूचना न देने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी है।

                                                  (फोटो -डीएम बिजनौर रमाकांत पांडेय)
जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिजनौर में 12 मार्च 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेश से आए हैं, वह उसकी सूचना तत्काल जिला अधिकारी कार्यालय में नियत दूरभाष नम्बर 01342  262031 पर उपलब्ध करा दें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि यदि विदेश से आए व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना उपलब्ध नहीं कराई जाती है और इसके बाद उनमें कोरोना रोग के लक्षण पाए जाते हैं या उनके द्वारा अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं तो उनके खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group