कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोनावायरस पर बने कई गाने इन दिनों शेयर किए जा रहे हैं। इसी बीच सारेगामा म्यूजिक ने भी कोरोनावायरस पर बना गाना ‘आवारा कोरोना’ रिलीज कर दिया है। इस गाने को प्लेबैक सिंगर प्रियंका नेगी ने अपनी मेलोडियस आवाज दी है।
प्लेबैक सिंगर प्रियंका नेगी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गाने की जानकारी दी है। गाने का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अब तो समझो इस आवारा कोरोना को। आइसोलेशन में आपका मूड ठीक करने के लिए हम आ गए हैं। उम्मीद है कि ये गाना आपके चेहरों पर मुस्कान लेकर आएगा’।
‘आवारा कोरोना’ गाने को साल 1958 में आई फिल्म ‘सोलवा साल’ के गाने ‘है अपना दिल तो आवारा’ की ट्यून पर बनाया गया है। गाने की लिरिक्स को प्रियंका नेगी, अंकित नेगी, आईएस नेगी और रेनुका नेगी ने मिलकर तैयार किया है। इस गाने को सारेगामा लेबल के इस गाने को 27 मार्च को सारेगामा के यू ट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है।