देश

national

अमेठी : अनावश्यक भीड़ की शिकायत मिलने पर सगरा तिराहे से सब्जी मंडी को शिफ्ट कराया गया।

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लाकडाउन के दौरान नगर पंचायत अमेठी के सगरा तिराहे पर सब्जी मंडी स्थल पर काफी भीड़ होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मंडी स्थल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है।


(फोटो -अम्बेडकर स्टेडियम में शिफ्ट अमेठी मंडी)
जिससे लोगों की भीड़ न लगे, इसी प्रकार उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि कहीं भी ऐसी स्थिति है तो मंडियों को दूसरी जगह खुले में शिफ्ट कराएं साथ ही मंडियों में अनावश्यक भीड़ जमा न होने दें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group