देश

national

नोएडा: लॉकडाउन में किरायेदारों को निकाला तो जेल

नोएडा

लॉकडाउन के दौरान अगर किसी किरायेदार के पास रुपये नहीं है और मकान मालिक इंतजार किए बिना घर खाली करवा देता है तो डायल-112 पर इसकी शिकायत करें। इस दौरान किसी मकान मालिक ने किरायेदार को किराये के लिए घर से निकाला तो पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही महंगी दरों पर सामान बेचने वाले दुकानदार पर भी कार्रवाई होगी। यह निर्देश गुरुवार रात लॉकडाउन में जायजा लेने निकले पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने थाना व चौकी इंचार्ज को दिए।


लोगों ने बताया दर्द
गुरुवार रात कमिश्नर व डीएम बीएन सिंह दोनों अधिकारी एक साथ सड़क पर उतरे। दोनों अधिकारी सेक्टर 62 और 8 में मजदूरों की कॉलोनी में गए। यहां लोगों को लॉकडाउन के बारे में बताया। इसके बाद सेक्टर 8 में मस्जिद के इमाम से मिलकर अपील की कि नमाज के दौरान किसी तरह भीड़ न लगने पाए। अन्य लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। इसमें बहुत से लोगों ने मकान मालिक से किराये के लिए परेशान करने और दुकानदार से महंगे सामान बेचने की समस्या बताई। कमिश्नर ने लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, आप सभी घर में रहें। कोई परेशानी है तो पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करें।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group