नई दिल्ली :
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया और उसकी क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी अलायंस एयर द्वारा शनिवार को चिकित्सा उपकरण और दवाइयां कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए कई कार्गो चार्टर उड़ानों का परिचालन किया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि इन उड़ानों का परिचालन बोइंग 787, ए 320 और क्षेत्रीय जेट एटीआर का इस्तेमाल किया गया। इससे पहले शुक्रवार को नागर विमानन मंत्रालय ने देशभर में आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए हवाई माल ढुलाई प्रबंधन समूह के गठन की घोषणा की थी। प्रवक्ता ने बताया कि इन उड़ानों का परिचालन दिल्ली-मुंबई-दिल्ली, दिल्ली-इम्फाल-दिल्ली, दिल्ली-रायपुर-भुवनेश्वर-दिल्ली, कोलकाता-अगरतला-कोलकाता और मुंबई-पुणे-रायपुर-मुंबई मार्गों पर किया गया। एयर इंडिया ने दिल्ली-मुंबई मार्ग पर अपने प्रमुख बोइंग 787-8 (ड्रीमलाइनर) और इम्पाल उड़ान के लिए ए320 विमान का इस्तेमाल किया।