देश

national

जिलाधिकारी राहत कोष का खाता नम्बर जारी ,कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के चिकित्सकीय उपचार एवं लाॅक डाउन से प्रभावित लोगों के राहत कार्याें में होगा इस्तेमाल

संजय सक्सेना
बिजनौर।  
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को “आपदा“ घोषित किया गया है। इस बीमारी तथा लाॅक डाउन के कारण जन सामान्य की कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए कुछ व्यक्तियों द्वारा जिला प्रशासन से राहत कार्याें में सहायेाग करने की अलील की गई है।


जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने यह जानकारी दी। उन्होंने ऐसे सभी व्यक्तियों की इच्छा का सम्मान करते हुए कहा कि जो लोग भी जिला बिजनौर के लागों के लिए अपनी सवेच्छा से इस त्रासदी से निपटने के लिए जिलाधिकारी राहत कोष के बैंक खाते में धनराशि, चैक, ड्राफ़ट या आरटीजीएस के माध्यम से सहयोग प्रदान करना चाहते हैं, कर सकते हैं, जिसका विवरण निम्न प्रकार हैः-

बैंक का नाम-पंजाब नेशनल बैंक (विकास भवन, बिजनौर)
खाता धारक का नाम जिलाधिकारी, बिजनौर।
खाता संख्या 4423000100194026
IFSC CODE PUNB0442300

जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सहयोग के रूप में प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के चिकित्सकीय उपचार एवं लाॅक डाउन से उत्पन्न अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति पर किया जाएगा।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group