देश

national

मजदूरों को ले जा रहे दो मिनी ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर्स गिरफ्तार, लोगों से मनमाना किराया भी वसूला था

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। बाहर से आकर यहां काम करने वाले मजदूर अब अपने-अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट न चलने के कारण लोग पैदल ही चल दिए हैं। मजदूरों की इसी मजबूरी का फायदा कुछ ट्रक वाले उठा रहे हैं। न्यू अशोक नगर इलाके में अलग-अलग जगह बॉर्डर पार करते हुए पुलिस ने दो मिनी ट्रक पकड़कर इनके चालकों को गिरफ्तार किया है। ये ट्रक चालक मजदूरों से मनमाने रुपये वसूलने के बाद मजदूरों को यूपी के उनके गांव ले जा रहे थे। दोनों चालकों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

यूपी के अलग-अलग इलाकों में जा रहे थे लोग
पुलिस के अनुसार, न्यू कोंडली इलाके में रुचिका पेट्रोल पंप के सामने पुलिसकर्मियों ने एक मिनी ट्रक को जांच के लिए रोका। ट्रक में कई सवारियां देखकर उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि यह सभी लोग यूपी में अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। सवारी न मिलने की वजह से उन्होंने ट्रक चालक से घर पहुंचाने का सौदा किया है। इस पर पुलिस ने राधेपुरी एक्सटेंशन निवासी ट्रक चालक नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में वसुंधरा एन्क्लेव इलाके में पुलिस ने देर रात पौने एक बजे पिकेट पर मिनी ट्रक को रोका। इसका चालक ओखला निवासी राजेश सवारी भरकर आगरा ले जा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों चालकों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group