देश

national

यूपी: 24 घंटे में 49 पॉजिटिव मामले; सीएम योगी बोले- तब्लीगी न होता तो हम कोरोना को रोकने में सफल थे

लखनऊ. 
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से 31 जिले प्रभावित हैं। यहां अब तक कोरोनावायरस के 276 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 50 फीसदी केस निजामुद्दीन मरकज में हुई तब्लीगी जमात से लौटे लोगों के हैं। यही वजह है- रविवार को जब सीएम योगी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को समावेशी बनाते हुए प्रदेश के सभी सांसदों व यूपी से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा- अगर तब्लीगी जमात के कारण बढ़े संक्रमण के मामले नहीं आए होते तो अब तक हम यूपी में कोरोना को रोकने में सफल हो गए होते।

राज्य में 1499 जमाती चिन्हित
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- राज्य में अब 1,499 लोगों की पहचान की गई है, जिन्होंने तब्लीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इनमें से 1205 को क्वारैंटाइन किया गया है। 305 विदेशियों की भी पहचान की गई है, जिनमें से 249 लोगों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। तब्लीगी जमात के 1499 लोगों में से 138 का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।
24 घंटे काम करेगी हेल्पलाइन
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 276 पॉजिटिव मामले हैं। इस वायरस से 31 जिले प्रभावित हुए हैं। राज्य के वाराणसी, बस्ती व मेरठ में 3 मौतें हुई हैं। राज्य में एक हेल्पलाइन जारी की गई है। 18001805145 इस नंबर पर संपर्क कर अपने लक्षणों के बारे में बात कर सकते हैं। जागरूक करने के साथ कब अस्पताल में भर्ती होना है, इसकी भी सलाह दी जाएगी।
यूपी में कोविड-19 की रविवार शाम तक की स्थिति-
संकेतांक4 अप्रैल केसआज के केसकुल केस
कुल पॉजिटिव केस22749276
क्वारैंटाइन मरीजों की संख्या30293463375
आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की संख्या368268
निगरानी में रखे गए कुल व्यक्तियों की संख्या57963198459947
28 दिन निगरानी अवधि पूर्ण कर चुके लोग415061941525
कुल पूर्ण उपचारित रोगी2121
मौत0203
क्रियाशील प्रयोगशालाएं0808
कुल वेंटिलेटर बेड750750
कुल आइसोलेशन बेड57675767
कुल क्वारैंटाइन बेड1163911639
कोविड-19 की जांच के लिए प्रदेश में उपलब्ध प्रयोगशालाएं0808
कोरोना टेस्टिंग के लिए भेजे गए सैंपल40064514457
टेस्टिंग में रिपोर्टेड निगेटिव सैंपल36354114046
लेवल-1 के कोविड चिकित्सालय7575
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group