देश

national

अमेठी: हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन हेतु बनाए गए 40 बेड़ों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हरिकेश यादव संवाददाता इंडेविन टाइम्स

अमेठी । 

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लॉक डाउन के दौरान तिलोई स्थित 200 शैय्या हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। हॉस्पिटल में मरीजों को रखने के लिए 40 क्वॉरेंटाइन बेड बनाए गए है। सभी बेड  अलग-अलग कमरो में बनाए गए हैं, जिसमें  शौचालय, पानी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।


(फोटो -हॉस्पिटल का निरीक्षण करते डीएम अमेठी)

वर्तमान में  वहां पर अभी कोई मरीज  नहीं है, जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को एडमिट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई हैं, खाने के लिए भी किचन की सुविधा उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी तिलोई सुनील त्रिवेदी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group