देश

national

ओप्पो ऐस 2 स्मार्टफोन लॉन्च , शुरुआती कीमत 43200 रुपए

टेक कंपनी ओप्पो ने चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ऐस 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में अबतक का सबसे दमदार प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जो राउंड शेप मोड्यूल में फिक्स हैं। सेल्फी के लिए फोन में सिंगल पंच होल कैमरा है जो स्क्रीन के लेफ्ट साइड में है। इसके अलावा फोन में 65 वॉट सुपरVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और 40 वॉट एयर VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 5G सपोर्ट करने वाले इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 90 हर्ट्स रिफ्रेश्ड रेट मिलता है। इसे पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो रेनो ऐस के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस बार रेनो ब्रांडिंग हटा ली है।

ओप्पो ऐस 2: कीमत
कंपनी ने चीन में इस फोन को रैम और स्टोरेज को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। यह ऑरोरा सिल्वर, मून रॉक ग्रे और फैंटेसी पर्पल कलर में अवेलेबल है। 
चीन में वैरिएंट वाइस कीमत
8GB रैम + 128GB स्टोरेज43200 रुपए
8GB रैम + 256GB स्टोरेज47500 रुपए
12GB रैम + 256GB स्टोरेज49700 रुपए
ओप्पो ऐस 2: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज6.5 इंच
डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
सिम टाइपडुअल सिम
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
रियर कैमरा48MP(मेन कैमरा)+8MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+2MP(पोर्ट्रेट लेंस)+2MP(मोनोक्रोम लेंस)
फ्रंट कैमरा16MP (पंच होल)
बैटरी4000mAh विद 65W सुपरVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और 40W एयर VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11,5G,ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
डायमेंशन160x75.4x8.6 एमएम
वजन185 ग्राम
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group