देश

national

दिल्ली :मेडिकल स्टाफ के बाद ट्रैफिक ASI कोरोना वायरस की चपेट में

नई दिल्ली


कोरोना वायरस अब राजधानी दिल्ली में मेडिकल स्टाफ के बाद पुलिसावालों को भी चपेट में ले रहा है। राजधानी में ट्रैफिक पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें एम्स में भर्ती कर दिया गया है। परिवार को भी घरपर ही रहने को कहा गया है। उनके घर के आसपास का इलाका बिल्कुल सील किया गया।


मिली जानकारी के मुताबिक, एएसआई ने पिछले हफ्ते बुखार की बात कही थी। तब उनका टेस्ट किया गया। अब 7 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट आई जिसमें उन्हें कोरोना पॉजेटिव पाया गया। रिपोर्ट आते ही उन्हें एम्स भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस परिवार को अलग करके उन लोगों की खोज में जुट गई है जिनसे इस दौरान वह मिले थे।

कैंसर इंस्टिट्यूट के 18 मिले थे पॉजिटिव
इससे पहले कोरोना डॉक्टरों तक भी पहुंच चुका है। दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में कोरोना के मामले लगातार फैलते जा रहे हैं। यहां पर सबसे पहले एक डॉक्टर में इस वायरस की पुष्टि हुई थी, जिससे बाद यह मामला मंगलवार को 18 तक पहुंच गया। वहां पर अब तक 2 डॉक्टर और 16 नर्सिंग ऑफिसर सहित 18 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अस्पताल ने अब वहां 45 लोगों को क्वारंटीन किया है, लेकिन इसके बाद भी मामले बढ़ते जा रहे हैं। 
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group