देश

national

डोर स्टेप डिलेवरी के लिए की गई कंट्रोल रूम की स्थापना



हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन की स्थिति में जनपद के सभी तहसीलों में आवश्यक खाद्य सामग्री, फल, सब्जी, दवाएं तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की ''डोर स्टेप डिलीवरी'' से संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु तहसील गौरीगंज 05368-244139, तहसील अमेठी 05368-222154, तहसील तिलोई 09453318442, 7905707084 व तहसील मुसाफिरखाना 05361-222300 कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदान की जा रही सेवाओं  से सम्बन्धित सूचना/शिकायत हेतु स्थापित कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं साथी उन्होंने बताया कि यदि तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से प्रदत्त की जा रही सेवाओं/सुविधाओं से यदि कोई व्यक्ति असंतुष्ट है अथवा किसी प्रकार की असुविधा हो रही है तो उसकी सूचना तत्काल जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम नम्बर- 05368-244577 पर  अपनी सूचना/शिकायत को दर्ज करा सकते हैं।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group