देश

national

आल टीचर इम्पेलाई वैलफेयर एसोसिएशन ने मनाया गया मदद दिवस

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

सरकार द्वारा सेवानिवृत्ति होने के उपरांत प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियो को पेंशन दी जाती थी लेकिन 1अप्रैल 2005 से  बन्द कर दिया गया ।तभी से राज्य कर्मचारी शिक्षक अधिकारी अपने बुढ़ापे की लाढ़ी के लिए चिंतित शिक्षक कर्मचारी  अटेवा पेंशन बहाली मंच के बैनर तले आज के दिन पिछले कई वर्षों से काला दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। लेकिन इस वर्ष जबकि भारत सहित पूरी दुनिया मे कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। ऐसी स्थिति में संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष काला दिवस के रूप में न मनाकर मदद दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

इसी क्रम मे सैय्यद अली बाकर जिला मंत्री अटेवा अमेठी द्वारा शासन के दिशा निर्देश के अनुपालन मे अपनी जान की परवाह किये बगैर देश की सेवा कर रहे पुलिस प्रशासन अधिकारी कर्मचारी को SDM तिलोई  सुशील कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व मे सैकडों कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सेनीटाइज़र मास्क व पुष्प देकर मनोबल बढ़ाया गया।

( फोटो -मास्क पुष्प व सैनिटाइजर वितरित करते सैयद अली बाकर  )
इसी क्रम मे कोतवाली जायस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस, मलिक मोहम्मद इण्टर कालेज जायस, बहादुर पुर चौराहा, रायबरेली बार्डर भट्टी पर लगे अधिकारियों कर्मचारियों को सेनीटाइज़र मास्क आदि जरूरत के सामान उपलब्ध कराया गया । इसके अतिरिक्त सैकडों ज़रूरत मंद  लोगों की मदद की गई।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group