देश

national

ट्रैक्टर पलटा, नीचे दबकर किसान की मौत

संजय सक्सेना 

बिजनौर 

मंडावली थाना अंतर्गत ग्राम लाहक खुर्द निवासी 58 वर्षीय किसान मोहन सिंह पुत्र श्रीरामदिया अपने ट्रैक्टर से प्रातः लगभग 6:30 बजे अपने खेत से गन्ना भरने के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। लाहक खुर्द से ग्राम शेखुपुरा आलम के बीच मुख्य सड़क पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर मोहन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई।


सूचना पाकर परिजन एवं ग्राम वासी दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे। टैक्कर को सीधा किया उसके नीचे दबे हुए मोहन सिंह को निकाला और गांव के चिकित्सक को दिखाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  मृतक के पीछे 2 पुत्र एवं पत्नी रह गए हैं । वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने लाहक खुर्द पहुंच कर मृतक को श्रद्धांजलि एवं शोक संतृप्त परिवार के सातंवना दी। 
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group