संजय सक्सेना
बिजनौर
कोरोना संकट के बीच विचारवान समाचार ग्रुप ने एक नई पहल की है। ग्रुप ने लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को उनके घर तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था की है। इसके लिए मोबाइल नंबर पर कॉल द्वारा या व्हाट्सएप पर आवश्यकता की जानकारी देनी होगी।
विचारवान ग्रुप के संपादक/संचालक अतुल शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर के कारण देश में लॉक डाउन है। इस कारण लोगों का घरों से निकलना बंद है। लोगों को दैनिक आवश्यकताओं के समान प्राप्त करने में परेशानी हो रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है, और लोग उसका लाभ भी उठा रहे हैं। फिर भी बहुत से लोगों को अभी भी सहयोग की आवश्यकता है।
इसी कारण विचारवान ग्रुप की ओर से यह व्यवस्था की जा रही है। बिजनौर शहर या ग्राम पंचायत में किसी व्यक्ति विशेष को राशन आदि की जरूरत है, तो वह व्यक्ति उनसे उनके मोबाइल नंबर 8923860595 पर कॉल करके या व्हाट्सएप पर अपने डिटेल दे सकता है। उसकी यथा स्थिति को देखते हुए विचारवान के माध्यम से उचित मदद की जाएगी।