देश

national

लॉकडाउन के बीच घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती

संजय सक्ससेना 

नई दिल्ली

कोरोना वायरस संकट की घड़ी में आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैर सब्सिडाइज्ड घरेलू रसोई गैस यानी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में कटौती की है। 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 61.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ते हुए हैं। नई दरें बुधवार सुबह से लागू हो गई है।


इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक (एलपीजी) अरुण प्रसाद ने बताया कि तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) में भी 96 रुपये कम किए हैं। कमर्शियल सिलेंडर अब 1369.50 रुपये का पड़ेगा। पांच किलो वाला सिलेंडर भी 21.50 रुपए कम होने के बाद 286.50 रुपये का हो गया।

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 744 रुपये रह गई है जो 805.50 रुपये थी। इसी प्रकार, कोलकाता में 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये हो गई है जो क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी।

विदित हो कि केंद्र सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group