लखनऊ.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार देर रात को 27 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 387 हो गई है। जो नए मामले सामने आए, उनमें सबसे ज्यादा 19 आगरा में, चार लखनऊ में और दो सीतापुर और एक मामला हरदोई से था। उधर, राज्य सरकार ने 15 जिलों के 100 से ज्यादा कोरोना हॉट स्पॉट में टोटल लॉकडाउन कर दिया है। हॉट स्पॉट वे इलाके हैं, जहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं। पूरे जिले को सील नहीं किया गया है।
बुधवार को रामपुर में क्वारैंटाइन किए गए 11 में से पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, बरेली में निजामुद्दीन से लौटे शख्स को कोरोना संक्रमित होने के शक में जिला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।