लखनऊ ।
माल क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने प्रधानमंत्री के अपील पर दीप जलाकर अपने घरों को सजाया व संकल्प लिया कि हम कोरोना जैसे महामारी को हरायेंगे। इसी बीच समाचार पत्र के संवाददाता माल क्षेत्र के कई ग्राम सभा में भ्रमण किया । ग्राम पंचयात राम नगर के किसान नेता जिलाउपाध्यक्ष अतुल कुमार मिट्टी के दीयों से अपने घर को अपने हाथों से सजा रहे थे और उसके बाद एक दीप लेकर अपने बालकनी में अपने परिवार के साथ खड़े हो गए और प्रधानमंत्री के अपील का पालन करते हुए कहा कि यह करोना जैसी महामारी की लड़ाई को हम सब को मिलकर लड़नी है ।इस कोरोना जैसे महामारी को भारत देश से मुक्त करना है ।
इसलिए आप समस्त किसान भाइयों व क्षेत्र वासियों से लाक डाउन तक अपने घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखें और उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति अगर आपको आपके ग्राम सभा में दिखे या कोई भी व्यक्ति आया कहीं बाहर से आए हो,आपको किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी मिलती है तो आप तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या उस ग्राम के किसानों व समाज सेवियों से संपर्क करके उसकी जांच कराएं ।आपको बता दें कि कल 9:00 बजे से पहले ही ग्रामीण क्षेत्रों में मानो अंधेरा सा छा गया ।लोगों ने अपने घर को मिट्टी के दीपों से इस तरह सजाया जैसे कि दीपावली का त्यौहार है और उसी के साथ साथ लोगों ने तालिया बजाकर प्रधानमंत्री का सम्मान किया ।