संजय सक्सेना
बिजनौर
कोविड-19 से सचेत करने और बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप एक बेहतरीन माध्यम है, जिसे डाउनलोड करके कोई भी व्यक्ति स्वयं अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा कर सकता है। यह जानकारी जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस एप का प्रयोग करने वाला व्यक्ति अपने आसपास कोरोना वायरस के संक्रमण से अवगत हो सकता है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत बचाव के लिए सभी आम नागरिकों के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराए जाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी, सदर ब्रजेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने निर्देश दिए कि उप जिलाधिकारी, सदर सभी सरकारी विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों आदि से समन्वय स्थापित करके ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउन कराना सुनिश्चित करायें और जनसामान्य को भी जागरूक करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए उक्त एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें ताकि सभी लोग उससे लाभान्वित हो सकें। इसी के साथ कहा कि समय-समय पर उन्हें भी कृत कार्यवाही एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराएं।