देश

national

कम्युनिटी किचन से सप्लाई हो रहा 3625 लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण


संजय सक्सेना

बिजनौर  

लाॅकडाउन के दौरान रोजी-रोटी से वंचित लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था की गईं है। सरकारी कम्यूनिटी किचन के माध्यम से प्रतिदिन 1375 तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा कम्यूनिटी किचेन के माध्यम से 2250 असहाय लोगों को प्रतिदिन पके हुए भोजन के पैकेट उपलब्ध  कराए जा रहे हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में लाॅकडाउन के दौरान रोजी-रोटी से वंचित लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था की गई, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 02 सकरारी कम्युनिटी किचन तथा 03 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कम्युनिटी किचन व्यवस्था के माध्यम से नियमित रूप से प्रतिदिन 3625 लोगों को निशुल्क पका हुआ/पैकेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में सरकारी कम्यूनिटी किचन लोक निर्माण विभाग, बिजनौर के निरीक्षण भवन तथा लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय, स्वाहेड़ी खुर्द में स्थापित किए गए हैं, जिनके द्वारा प्रतिदिन 1375 पैकेट भोजन सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है तथा 03 स्वयं सेवी संस्थाओं, जिनमें व्यापार मण्डल व मेडिकल एसोसिएशन, माता वैष्णो देवी यात्रा सेवा ट्रस्ट तथा मदनलाल एण्ड संस नगीना रोड बिजनौर शामिल हैं, के द्वारा भी कम्युनिटी किचन के माध्यम से प्रतिदिन 2250 असहाय लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

कम्यूनिटी किचन सेवा कार्य के प्रभारी तहसीलदार सदर, धर्मेंन्द्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी श्री पाण्डेय के निर्देशों के अनुपालन में शीध्र ही एजाज अली हाॅल, बिजनौर कार्यालय नगर पालिका हल्दौर, कार्यालय नगर पंचायत मण्डावर, कार्यालय नगर पंचायत, झालू सहित अन्य स्थानों पर भी सरकारी कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा अन्य समाजसेवी एवं स्वैच्छीक संस्थाओं द्वारा भी कम्युनिटी किचेन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क पका भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। 
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group