हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर -अमेठी ।
कांग्रेसी नेता ने पिछले हफ्ते कोटेदार के खिलाफ घटतौली की शिकायत सप्लाई इंस्पेक्टर अमेठी योगेश वर्मा से किया था। इससे नाराज कोटेदार ने नेता के घर जा कर जान से मारने की धमकी दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज समय 11:30 बजे घोरहा कोटेदार सुग्रीव सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ कांग्रेसी नेता अशोक सिंह हिटलर के घर पर जा कर गाली गलौज किया तथा जान से मारने की धमकी दी।
जिसकी शिकायत अशोक सिंह हिटलर ने थानाध्यक्ष पीपरपुर से की ।इस बारे में थानाध्यक्ष पीपरपुर रविंद्र सिंह ने बताया कि घटना सही है इस मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। आरोपी व उनके साथियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है ।शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
No comments
Post a Comment