देश

national

कोरोना लॉकडाउन :गरीब, मजदूरों, जरूरतमंद 250 लोगों को खाने के पैकेट वितरण

लखनऊ 

कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन के हालात में गरीबों, मजदूरों असहाय जरुरतमदं लोगों तक भोजन वितरित कराने मे नगर निगम के कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा है। विधावती वार्ड -2 के पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी द्वारा चिन्हित विभिन्न क्षेत्रीय झुग्गी झोंपड़ी जैसे-से.जी, बिरहाना एवं आस-पास खाली प्लाटों में झुग्गी झोंपड़ी बनाकर रहने वाले 250 लोगों को खाने के पैकेट वितरण पी. के. शर्मा करा रहे हैं। पी. के. शर्मा (स्वच्छता समिति के अध्यक्ष) निजी स्तर पर सेवा कार्य में लगे हुए हैं। सोशल डिस्टेंस का अनुसरण करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे है ।
(फोटो -विधावतीवार्ड 2 के विभिन्न क्षेत्रों मे जरूरतमंदो को खाने के पैकेट वितरित कराते हुए पार्षद 
कौशलेन्द्र द्विवेदी की प्रेरणा सेपी. के. शर्मा)

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group