देश

national

ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी ने तैयार की वैक्सीन ,कल होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

लंदन


ब्रिटेन की ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस की वैक्सीन के ट्रायल के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। देश के हेल्थ मिनिस्टर मैट हैनकॉक ने मंगलवार को बताया कि 23 अप्रैल को इस वैक्सीन का वॉलंटिअर्स के ऊपर ट्रायल किया जाएगा। हैनकॉक के मुताबिक सरकार नई और सफल वैक्सीन बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है और ब्रिटेन इस मामले में सबसे आगे चल रहा है।

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन की दो वैक्सीन इस वक्त सबसे आगे हैं। एक ऑक्सफर्ड और दूसरी इंपीरियल कॉलेज में तैयार की जा रही हैं। उन्होंने बताया, 'मैं कह सकता हूं कि गुरुवार को ऑक्सफर्ड प्रॉजेक्ट की वैक्सीन का लोगों पर ट्रायल किया जाएगा। आमतौर पर यहां तक पहुंचने में सालों लग जाते हैं और अब तक जो काम किया गया है उस पर मुझे गर्व है।'

फंड्स आवंटित
सेक्रटरी ने बताया कि सरकार ने दोनों यूनिवर्सिटीज के प्रॉजेक्ट में साइंटिस्ट्स के क्लिनिकल ट्रायल फंड करने के लिए 44.5 मिलियन पाउंड्स का अलोकेशन किया है ताकि तेजी से काम हो सके। इसके अलावा वैक्सीन का टेस्ट सफल होने पर बड़े स्तर पर उसके उत्पादन के लिए भी फंड दिए जाएंगे।

बता दें कि दुनियाभर में अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 1.77 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में अब तक 129,044 लोग इन्फेक्शन का शिकार हो चुके हैं जबकि 17,337 लोगों की मौत हो चुकी है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group