देश

national

कोरोना वायरस :उत्तर प्रदेश में अब तक 1337 संक्रमित; आगरा में 13 नए पॉजिटिव मिले

लखनऊ. 
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। सबसे अधिक मामले आगरा और लखनऊ में सामने आए हैं। आगरा में आंकडा 300 को भी पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार देर रात संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1337 पहुंच गई। अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में यूपी के अलग-अलग जिलों से 153 नए मामले सामने आए। मंगलवार देर रात आगरा में 13 संक्रमित मरीज मिले। फिरोजाबाद में मंगलवार को छह नए केस मिले, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 62 हो गई। इस बीच लखनऊ में डॉयल 112 के कार्यालय में तैनात अधिकारी लगातार जिलों से कोरोना का अपडेट ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में आगरा में सबसे ज्यादा 308 संक्रमित हैं। दूसरे नंबर पर 181 मरीज लखनऊ में हैं। मंगलवार को कोरोना का संक्रमण 53 जिलों तक पहुंच गया है। 10 जिले कोरोना फ्री घोषित किए गए हैं। अलीगढ़ नया जिला है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला।
30 जमातियों को नैनी सेंट्रल भेजा गया
प्रयागराज के शाहगंज थाना अंतर्गत अब्दुल्लाह मस्जिद एवं मुसाफिर खाने में गत 31 मार्च को मिले 7 इंडोनेशियाई नागरिकों समेत कुल 30 तब्लीगी जमातियों को मंगलवार को सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया गया जिन्हें पुरानी महिला जेल में रखा गया है वरिष्ठ जेल अधीक्षक हरिवंश सिंह ने बताया कि इनके रहने खाने की व्यवस्था अन्य कैदियों से अलग की गई है इन्हें अलग-थलग रखा जाएगा ताकि यह अन्य कैदियों के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत पैदा ना कर सके।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group