लखनऊ.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण 43 जिलों में फैल गया है। राज्य में इससे अब तक 657 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बीते 24 घंटे में 147 मामले कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। इसमें राजधानी लखनऊ के नौ नए संक्रमित भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा है कि सीएम का आदेश है कि लॉकडाउन का पूरी कड़ाई से पालन कराया जाए। पूरे प्रदेश में चिन्हित किए गए हॉटस्पाट इलाकों में पूरी तरह से सैनिटाइजेशन का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा- प्रशासन की ओर से सभी को खाद्यान की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाएगी। पूरे प्रदेश में धारा 188 के तहत 17585 एफआईआर दर्ज की गई हैं। कालाबाजारी को लेकर अब तक 406 एफआईआर दर्ज हुई हैं। अब तक यूपी में जितने केस हुए हैं उसमें 443 हॉटस्पॉट में ही शामिल हैं। अवनीश अवस्थी ने बताया- शाम को सीएम योगी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा है कि पूरे प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 657 तक पहुंच गई है।
यूपी में अब तक 9 लोगों की मौत
यूपी में मंगलवार को कानपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को आगरा में दो व मुरादाबाद में एक लोगों की मौत हुई। कोरोना से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी में सोमवार देर रात तक 147 नए मरीजों की साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 646 तक पहुंच गई है, इसमें 389 जमाती हैं।
अब तक 49 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
इससे पहले संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकसेंदु अग्रवाल ने बताया कि अब तक 49 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं। आगरा में 45 वर्षीय महिला की सोमवार सुबह ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी। शाम को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। वहीं, मुरादाबाद में एक जमाती की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। वह क्वारैंटाइन में था। नए केस में आगरा 39, सहारनपुर में 24, मुरादाबाद में 17, नोएडा में 16, लखनऊ में 9, बागपत में 7, फिरोजाबाद में चार, बस्ती व शामली 5-5, सीतापुर, मेरठ , बिजनौर व कासगंज में तीन-तीन, आजमगढ़, हापुड़, अमरोहा में दो-दो, मथुरा, मुजफ्फरनगर व इटावा में एक-एक मामले नए आए हैं।
अब तक 13,287 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 12,542 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई
कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 13,287 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 12,542 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई और 177 अंडर प्रोसेस हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 71917 लोग सर्विलांस किए गए और 46874 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी भी की गई हैं। प्रदेश में होम क्वारैंटाइन में 23848 व्यक्ति हैं। प्रदेश में कुल 22897 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 9274 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।
कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 13,287 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 12,542 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई और 177 अंडर प्रोसेस हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 71917 लोग सर्विलांस किए गए और 46874 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी भी की गई हैं। प्रदेश में होम क्वारैंटाइन में 23848 व्यक्ति हैं। प्रदेश में कुल 22897 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 9274 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।
यूपी के 43 जिलों में फैला संक्रमण
अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 139, लखनऊ में 36, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 80, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 19, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 14, मेरठ में 59, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 11, बस्ती में 14, हापुड़ में 8, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 6, फिरोजाबाद में 19, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 56 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 3, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 4, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूँ में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 9, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।