कानपुर
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर शहर में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस सामने आए है । बीते बुधवार को मृतक रेडिमेड कारोबारी के परिवारिक सदस्यों की रिपोर्ट आई। जिसमें से एक 55 वर्षीय महिला और 14 साल की बच्ची संक्रमित पाई गई है। इसके साथ ही एक मदरसा छात्र की रिर्पोट भी पॉजिटिव पाई गई है। 24 घंटे में 12 कोरोना मरीजों की रिर्पोट पॉजिटिव आई है। जिसमें से एक पेसेंट की मौत हो चुकी है। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23 तक पहुंच चुकी है।
कर्नलगंज के तिकुनिया पार्क में रहने वाले रेडिमेड अरशद की बीते सोमवार को हैलट के न्यूरो सांइस कोविड-19 हास्पिटल के आइसीयू में मौत हो गई थी। मंगलवार को कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मृतक के परिवार घर को सील कर पूरे परिवार को क्वारैंटाइन किया गया था। मंगलवार को 28 लोगों के नमूने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। बुधवार को आई रिपोर्ट में परिवार की एक 55 वर्षीय महिला और एक 14 साल की बच्ची की रिर्पोट पॉजिटिव आई थी। परिवार के 26 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन सभी को क्वारैंटाइन किया गया है।
शहर में मंगलवार और बुधवार के बीच 12 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। जिसमें से एक रेडिमेड कारोबारी अरशद की मौत हो चुकी है। मंगलवार को हिदायुतुल्ला मदरसा में पढ़ने वाले 8 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं बुधवार को मृतक अरशद के परिवार की दो महिला सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एक और मदरसा छात्र संक्रमित पाया गया है। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या 23 तक पहुंच गई है। जिसमें से एक बुजुर्ग को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। वहीं एक मौत हो चुक हो चुकी है।
No comments
Post a Comment