देश

national

US के जहाज पर 550 क्रू स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित

वॉशिंगटन


अमेरिका के यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट एयरक्राफ्ट करियर के 4,800 क्रू मेंबर्स में से 10 प्रतिशत से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिकी नौसेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, 'चालक दल के 92 प्रतिशत सदस्यों की जांच की गई है। अभी तक 550 लोग संक्रमित हैं और 3,673 लोग संक्रमण मुक्त पाए गए हैं।'


उल्लेखनीय है कि रूजवेल्ट पर कोरोना वायरस के संक्रमण को उजागर करने पर उसके कप्तान को हटा दिया गया था। इसके बाद उठे सवालों के बीच अमेरिका के कार्यवाहक नौसेना प्रमुख थॉमस मोडली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। यूएस सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस मार्क एस्पर ने इसके बाद कहा है कि कैप्टन की बहाली पर जांच पूरी होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

उधर, प्रवक्ता ने बताया कि 3,696 लोगों को गुआम में उपलब्ध बैरेक और होटलों में ले जाया गया है। पोत को गुआम में खड़ा किया गया है। पोत के कैप्टन ब्रेट क्रोजियर ने पत्र लिखकर पोत में संक्रमण के कारण गंभीर हालात की जानकारी दी थी और आरोप लगाया था कि पेंटागन इस ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहा। यह पत्र मीडिया में लीक हो गया था। इसके बाद क्रोजियर को पद से हटा दिया गया था।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group