मुकेश कुमार
माल -लखनऊ
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत माही एच पी गैस सर्विस के मैनेजर ने लॉकडाउन व अन्य चुनौतियों को ध्यान में रखकर एक तरफ से सभी पात्र आर्थिक रूप से पिछड़े ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत घर पर ही रसोई गैस को उपलब्ध करा रहे हैं। वर्तमान समय में कई तरह से सक्षम व्यक्ति गरीबों की सेवा कर रहे हैं। कहीं राशन,कहीं भोजन तो कहीं फल तो ,वहीं मलिहाबाद के माल ब्लॉक के उमरावल में स्थित माही एचपी गैस वितरक केंद्र के मालिक अतुल शुक्ल व मैनेजर सर्वेस श्रीवास्तव ने लिस्ट के हिसाब से नाम पते के अनुसार गरीबों को घर पर ही रसोई गैस उपलब्ध करा रहे हैं और घर पर रहने की अपील भी कर रहे हैं।
हालांकि यह पहल अभी तक किसी भी गैस एजेंसी द्वारा नहीं की गई है। विकासखण्ड माल के उमरावल में स्थिति माही एच पी गैस सर्विस द्वारा कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी को घर घर जाकर गैस सिलेंडर देने के लिए चिल चिलाती धूप में मेहनत कर रहे ।तस्वीर में बांई तरफ से दूसरे नंबर पर मैनेजर व मध्य में एजेंसी स्वामी हैं। यहाँ तक तो ठीक कोरोना महामारी को देखते हुए माही एच पी गैस सर्विस के मैनेजर सर्वेश श्रीवास्तव उर्फ बबलू ने अपने घर पर ऑफिस बना लिया जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े
माल -लखनऊ
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत माही एच पी गैस सर्विस के मैनेजर ने लॉकडाउन व अन्य चुनौतियों को ध्यान में रखकर एक तरफ से सभी पात्र आर्थिक रूप से पिछड़े ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत घर पर ही रसोई गैस को उपलब्ध करा रहे हैं। वर्तमान समय में कई तरह से सक्षम व्यक्ति गरीबों की सेवा कर रहे हैं। कहीं राशन,कहीं भोजन तो कहीं फल तो ,वहीं मलिहाबाद के माल ब्लॉक के उमरावल में स्थित माही एचपी गैस वितरक केंद्र के मालिक अतुल शुक्ल व मैनेजर सर्वेस श्रीवास्तव ने लिस्ट के हिसाब से नाम पते के अनुसार गरीबों को घर पर ही रसोई गैस उपलब्ध करा रहे हैं और घर पर रहने की अपील भी कर रहे हैं।
हालांकि यह पहल अभी तक किसी भी गैस एजेंसी द्वारा नहीं की गई है। विकासखण्ड माल के उमरावल में स्थिति माही एच पी गैस सर्विस द्वारा कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी को घर घर जाकर गैस सिलेंडर देने के लिए चिल चिलाती धूप में मेहनत कर रहे ।तस्वीर में बांई तरफ से दूसरे नंबर पर मैनेजर व मध्य में एजेंसी स्वामी हैं। यहाँ तक तो ठीक कोरोना महामारी को देखते हुए माही एच पी गैस सर्विस के मैनेजर सर्वेश श्रीवास्तव उर्फ बबलू ने अपने घर पर ऑफिस बना लिया जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े