संजय सक्सेना
बिजनौर
अफजलगढ़ में द्वारिकेश शुगर मिल स्थित गेस्ट हाउस में बिजनौर नोडल अधिकारी/हाउसिंग कमिश्नर अजय चौहान ने कहा कि लाॅकडाउन का उल्लघंन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। साथ ही कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो तथा ओवर रेट में कोई आवश्यक वस्तु नहीं बेचने दी जायेंगी। अगर कोई भी व्यक्ति ओवर रेट में आवश्यक वस्तु बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
वह पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने बताया कि कोई भी गलत कार्य थाने क्षेत्र में मिलेगा तो उसकी रिपोर्ट सीधी लखनऊ भेजी जायेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने इस दौरान कोतवाली अफजलगढ़ में लगभग पौने तीन साल से तैनात सिपाही चालक के बारे में जानकारी ली। आरोप है कि सिपाही चालक खुद को बड़े अधिकारियों को हवाला देकर अपना ट्रांसफर हर बार अधिकारियों से फोन कराकर रूकवा लेता है।
No comments
Post a Comment