देश

national

ड्यूटी से अनुपस्थित अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे डीएम ने दी चेतावनी

संजय सक्सेना

बिजनौर

तैनाती क्षेत्र से अनुपस्थित रहने वाले अथवा अपने दायित्वों का मानक के अनुरूप कार्य न करने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह बात  जिलाधिकारी  जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में की। 

उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में लाॅकडाउन को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिले को सैक्टरों में विभाजित करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में लाॅकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट्स नियुक्त किए गए हैं। 

उन्होंने सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट्स को कड़े निर्देश दिए कि ड्यूटी टाईम में अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में उपस्थित रहते हुए लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें और किसी स्थान पर कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो, तो तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराएं ताकि समयपूर्वक उसका निराकरण कराया जा सके। उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया है कि कुछ सैक्टर मजिस्ट्रेट्स द्वारा अपने दायित्वों का गंभीरता के साथ निर्वहन नहीं किया जा रहा है, यह स्थिति आपत्तीजनक है। उन्होंने सचेत करते हुए तैनाती क्षेत्र से अनुपस्थित रहने वाले अथवा अपने दायित्वों का मानक के अनुरूप कार्य किया जाना न पाए जाने पर संबंधित सैक्टर मजिस्ट्रेट्स के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्र, प्रशासन विनोद कुमार गौड़, न्याययिक डा0 नितिन मदान, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट परमानन्द झा सहित संबंधित समितियों के नोडल अधिकारी एवं सैक्टर मजिस्ट्रट्स मौजूद थे।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group