मुकेश कुमार
माल-लखनऊ
आज सुबह माल क्षेत्र के करेंद पंचायत में राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल अवस्था में मिलने से पक्षी प्रेमी ग्रामीणों में हलचल मच गई। मामला लखनऊ के माल विकासखंड के करेंद पंचायत का है जहाँ आज सुबह करीब छह बजे एक ग्रामीण अपने खेत जा रहा था तभी पंचायत भवन के पास उसने मोर को अचेत पड़ा देखा तो मन शंकित हुआ ।
मौके पे मौजूद कुछ अन्य लोगों की सहायता से जब मोर को उठाया तो देखा गया कि यह राष्ट्रीय पक्षी घायल है,जब पक्षी मयूर को देखा गया तो पक्षी के दांये पंख के नीचे जख्म है। तभी वह उपस्थित ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी पशुचिकित्सक को दी गई ,तत्काल मौके पर पहुंच कर पशु चिकित्सकों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी का इलाज किया गया । इलाज के उपरांत राष्ट्रीय पक्षी को वन विभाग रेंज मलिहाबाद के हवाले कर दिया गया है।
माल-लखनऊ
आज सुबह माल क्षेत्र के करेंद पंचायत में राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल अवस्था में मिलने से पक्षी प्रेमी ग्रामीणों में हलचल मच गई। मामला लखनऊ के माल विकासखंड के करेंद पंचायत का है जहाँ आज सुबह करीब छह बजे एक ग्रामीण अपने खेत जा रहा था तभी पंचायत भवन के पास उसने मोर को अचेत पड़ा देखा तो मन शंकित हुआ ।
मौके पे मौजूद कुछ अन्य लोगों की सहायता से जब मोर को उठाया तो देखा गया कि यह राष्ट्रीय पक्षी घायल है,जब पक्षी मयूर को देखा गया तो पक्षी के दांये पंख के नीचे जख्म है। तभी वह उपस्थित ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी पशुचिकित्सक को दी गई ,तत्काल मौके पर पहुंच कर पशु चिकित्सकों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी का इलाज किया गया । इलाज के उपरांत राष्ट्रीय पक्षी को वन विभाग रेंज मलिहाबाद के हवाले कर दिया गया है।