देश

national

निःशुल्क अनाज वितरण में हो रही है धांधली


संजय सक्सेना

बिजनौर

तहसील धामपुर अंतर्गत विकास खंड अल्हेपुर के ग्राम मोहम्मद अलीपुर मान का राशन डीलर दबंगई कर निःशुल्क अनाज वितरण में धांधली कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम मोहम्मद अलीपुर मान का राशन डीलर उदयवीर नि:शुल्क अनाज वितरण योजना में मनमानी कर रहा है। आरोप लगाया कि वह 5 किलो के स्थान पर 4 किलो अनाज वितरण कर रहा है।

यह भी आरोप है कि अधिकारियों से  शिकायत करने के लिए कहने पर धमकी देता है कि जो भी कोई अधिकारी आयेगा उसे किसी झूठे आरोप में फंसा दूंगा। यहां पर सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा है। लोग एक दूसरे के बिल्कुल समीप खड़े होकर संक्रमण का खतरा बढ़ा रहे हैं।हो रही है

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के एकमात्र मेडिकल स्टोर पर भी अधिक मूल्य लेकर दवाई बेची जा रहीं हैं। यहां बिक्री में नकली माल खपाने की भी शिकायत है। गांव के गजेंद्र, अजय, विशाल, छोटे आदि प्रताड़ित ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दवाई का सही मूल्य को कहने पर वह फर्जी पत्रकार बन कर धौंस देता है। 
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group