देश

national

यूपी: कोरोना के 1100 मरीज, इनमें 966 एक्टिव ,50 जिलों तक फैला संक्रमण

लखनऊ. 
उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह कोरोना के 12 नए मामले आए। केजीएमयू ने बताया कि, दो लखनऊ और 10 आगरा में नए मरीज मिले हैं। वहीं, 50 जनपदों में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक 1100 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जिनमें 781 लोग तब्लीगी जमात के हैं। राहत की बात है कि, अबतक 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इस तरह कुल 966 एक्टिव केस हैं। इससे पहले रविवार देर रात तक 125 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

लॉक डाउन की स्थिति रहेगी बरकरार
सीएम योगी के निर्देश के बाद सोमवार से लॉकडाउन में छूट पर डीएम लखनऊ ने पहले जैसी स्थिति बरकरार रखने का फैसला किया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने देर रात अफसरों के साथ बैठक कर जिले में कोरोना के नए इलाकों में बढ़ने से रोकने के लिए निर्णय लिया है। लखनऊ में अब तक 165 रोगी मिल चुके हैं। इनमें 155 एक्टिव केस हैं। 9 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि एक की मौत हुई है। यहां 21 हॉटस्पॉट सील हैं। निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए है। प्रशासन ने साफ किया है कि, केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। केवल किसानों को कुछ छूट देने की बात चल रही है।
क्या क्या खुला रहेगा?
लखनऊ में दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, अस्पताल, खाद्य वस्तुओं को ले जाने वाले सभी प्रकार के परिवहन को अनुमति के साथ छूट, कानून व्यवस्था व न्याय और सुधार सेवाएं, पुलिस सशस्त्र बल और अर्धसैनिक कार्यलय, बिजली पानी से संबंधित कार्यालय, किराने का सामान की आपूर्ति, फल एवं सब्जियों की आपूर्ति, पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति, दुग्ध एवं डेयरी प्लांट, दूरसंचार सेवाएं, बीमा कंपनियां, बैंक और एटीएम, पोस्ट ऑफिस ही खुले रहेंगे। 
आठ जनपद कोरोना मुक्त हुए 
संक्रमण रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकसेंदु अग्रवाल ने बताया कि 50 में से 8 जनपद कोरोना मुक्त हुए हैं। इनमें पीलीभीत, बाराबंकी,  शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी हाथरस, बरेली, महराजगंज और प्रयागराज शामिल है। वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना मरीज नहीं हैं। प्रदेश में 75,764 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की गई हैं। प्रदेश में कुल 36,893 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 10,336 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।
जिलेवार कितने कोरोना के केस
अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 250, लखनऊ में 167, गाजियाबाद में 41, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 57, वाराणसी में 14, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 74, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 15, बस्ती में 19, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 48, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 2, औरैय्या में 6, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 5 व बदायूँ में 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 3, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 5, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1 व मऊ में भी 1 एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब तक 127 कोरोना मरीज डिस्चार्ज
आगरा से 18, गाजियाबाद से 10, नोएडा से 38, लखनऊ से 9, कानपुर से 1, शामली से 2, पीलीभीत से 2, लखीमपुर खीरी से 4, मोरादाबाद से 1, प्रयागराज से 1, बरेली से 6, हाथरस से 4, मेरठ से 15, महराजगंज से 6, प्रतापगढ़ से 3, जौनपुर से 1, बुलन्दशहर से 2, बाराबंकी से 1, शाहजहांपुर से 1 व वाराणसी से 2 कोरोना मरीजों को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है। जबकि बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ व फिरोजाबाद में 1-1, मुरादाबाद में 2, मेरठ में 3 व आगरा में 6, कुल 17 मौतें हुई हैं।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group