संजय सक्सेना
बिजनौर
अपर मुख्य सचिव गृह एवं गोपन विभाग उत्तर प्रदेश अवनीश कुमार अवस्थी ने कई जनपदों में लॉक डाउन की स्थिति असंतोष जनक पाई है। अब यह तय है कि लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर पहले से अधिक सख्ती बरती जायेगी।
शासन की ओर से जनपद की स्थिति का अध्ययन करते हुए और कठोरता का अनुपालन कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। इसी के साथ कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ कराने तथा कोविड 19 महामारी के प्रसार को रोकने के सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही कराने के भी कड़े निर्देश जारी किए हैं। विशेष सचिव अमिताभ त्रिपाठी ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर व लखनऊ के अलावा समस्त जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी को आदेश जारी किया।
जिन 35 जिलों में स्थिति संतोषजनक मिली है उनमें अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, अमेठी, इटावा, फतेहगढ़, औरैया, झांसी, ललितपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, बाँदा, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, सिद्दार्थ नगर, संत कबीर नगर व श्रावस्ती शामिल हैं।