मुकेश कुमार
लखनऊ
आज काकोरी ब्लाक प्रमुख कुंवर रामविलास ने अपने आवास पर सैकड़ों जरूरतमंदों एवं मजदूर गरीब असहाय व्यक्तियों को अनाज एवं सब्जी वितरित किया | इस वितरण कार्यक्रम में प्रमुख जी के साथ उनकी संपूर्ण युवा टीम उपस्थित रही एवं युवा भाजपा नेता कुंवर संदीप सिंह ,गोविंद पासवान, रामसहाय रावत ,उपदेश ,महेश रावत ,सुरेंद्र कुमार मौर्य ,नंदलाल रावत, सरोज यादव ,छोटू ,ज्ञानेंद्र राजपूत ,ज्ञानी, राम मिलन यादव ,रितेश राजपूत ,रामपाल यादव ,अमित कुमार रावत ,अजीत कुमार रावत ,तेज किशन खेड़ा ,आकाश जायसवाल ,संदीप जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि तेज किशन खेड़ा ,धर्मेंद्र मिश्रा, मोनू रावत एवं ग्राम प्रधान तेज किशन खेड़ा ,किरन उर्फ पूजा देवी व अन्य उपस्थित जनों ने कोरोनावायरस जैसी गंभीर महामारी से बचाव हेतु उचित दूरी सामाजिक दूरी का पालन किया |
विशेष ध्यान देते हुए सब्जी एवं अनाज वितरण किया गया उपस्थित आम जनमानस को घरों में रहकर ही कोरोना जैसी बीमारी से बचाव हेतु उपाय भी ब्लाक प्रमुख ने बताएं संकल्प भी कराया की लाक डाउन दिनों मैं सुरक्षा एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है | उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री जी के निर्देशों का पालन किया जाएगा और देश को कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचाया जाएगा |
लखनऊ
आज काकोरी ब्लाक प्रमुख कुंवर रामविलास ने अपने आवास पर सैकड़ों जरूरतमंदों एवं मजदूर गरीब असहाय व्यक्तियों को अनाज एवं सब्जी वितरित किया | इस वितरण कार्यक्रम में प्रमुख जी के साथ उनकी संपूर्ण युवा टीम उपस्थित रही एवं युवा भाजपा नेता कुंवर संदीप सिंह ,गोविंद पासवान, रामसहाय रावत ,उपदेश ,महेश रावत ,सुरेंद्र कुमार मौर्य ,नंदलाल रावत, सरोज यादव ,छोटू ,ज्ञानेंद्र राजपूत ,ज्ञानी, राम मिलन यादव ,रितेश राजपूत ,रामपाल यादव ,अमित कुमार रावत ,अजीत कुमार रावत ,तेज किशन खेड़ा ,आकाश जायसवाल ,संदीप जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि तेज किशन खेड़ा ,धर्मेंद्र मिश्रा, मोनू रावत एवं ग्राम प्रधान तेज किशन खेड़ा ,किरन उर्फ पूजा देवी व अन्य उपस्थित जनों ने कोरोनावायरस जैसी गंभीर महामारी से बचाव हेतु उचित दूरी सामाजिक दूरी का पालन किया |
विशेष ध्यान देते हुए सब्जी एवं अनाज वितरण किया गया उपस्थित आम जनमानस को घरों में रहकर ही कोरोना जैसी बीमारी से बचाव हेतु उपाय भी ब्लाक प्रमुख ने बताएं संकल्प भी कराया की लाक डाउन दिनों मैं सुरक्षा एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है | उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री जी के निर्देशों का पालन किया जाएगा और देश को कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचाया जाएगा |