देश

national

पुलिस की सख्ती का दिखा असर, सड़कें रहीं सूनी


संजय सक्सेना

नजीबाबाद

लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती का असर अब दिखने लगा है। आज रविवार को सड़कों पर कम भीड़ नजर आई। जो लोग अब भी बेवजह निकल रहे हैं पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। बता दे कि नजीबाबाद क्षेत्र से सटे गांव हर्षवाड़ा में दो दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के मरीज मिला है। उसके बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। वहीं शुक्रवार व शनिवार को पुलिस ने कई लोगों को लॉकडाउन तोड़ने पर हिरासत में ले लिया था। रविवार को सड़कों पर भीड़ कम नजर आई। केवल मेडिकल स्टोर पर ही लोग दिखे। पुलिस ने सब्जी व फल मंडी में जनता के सामान खरीदने पर पहले ही रोक लगा दी थी।

पुलिस ने ठेले पर सब्जी और फल बेचने वालो को समय से सब्जी व फल बेचने और मुंह पर मास्क लगाने व बार बार हाथ धोने के बाद ही सब्जी व फल बेचने के निर्देश दिए हैं। रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे एसडीएम संगीता ने मंडी समिति का जायजा लिया।  सभी आड़तीयो को व फल सब्जी खरीदने वालों को मास्क लगाकर सोशल  डिस्टेंट्स बनाकर नियमों का पालन करने को कहा। इस मौके पर एसडीएम संगीता, कोतवाल संजय शर्मा, जबतागंज चौकी प्रभारी कुमरेश त्यागी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group