संजय सक्सेना
बिजनौर
बिजनौर
डीएम एसपी के निर्देश पर स्वास्थ विभाग की टीम ने एसीएमओ के नेतृत्व में नगर के त्यागी इण्टर कालेज नहटौर में थाना नहटौर व नगीना में तैनात 57 पुलिस स्टाफ सहित 60 लोगों के सेम्पल लेकर मेरठ जांच के लिए भेजे।
नहटौर थाने में तैनात दरोगा नन्हे सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डीएम रमाकांत पांडे व एसपी संजीव त्यागी ने नहटौर थाने को सील करते हुए पुलिस स्टाफ के सेम्पल जांच को भेजे जाने के स्वास्थ विभाग को निर्देश दिए थे।
सोमवार को सायं 4:30 बजे अधिकारियों के निर्देश पर एसीएमओ बीएस रावत व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नहटौर डॉ गुरु चरण के नेतृत्व में एलटी नहटौर दीप कुमार, एलटी स्योहारा कैलाश शर्मा, एलटी धामपुर देवेश कौशिक, फार्मासिस्ट शुजाउद्दीन, दीपक चौहान आदि स्वास्थ विभाग की टीम त्यागी इंटर कालेज पहुंचे और नहटौर थाने में तैनात कोतवाल सत्यप्रकाश, एसएसआई राम चन्द्र सहित 36 उप निरीक्षक व पुलिसकर्मी, नगीना थाने से 19 पुलिस स्टाफ, नवादा निवासी भूरे पुत्र हमीद, ग्राम सादिकाबाद में अपने घर दुबई से लौटे कमलनाथ व मान्यावाला गढ़ी निवासी एक युवक सहित 60 लोगों के सेंपल लेकर जाँच के लिए मेरठ भेजे गए हैं। पुलिस स्टाफ को थाने में ही अपने आवास में क्वारेन्टीन किया गया है।