देश

national

टाइगर ने किसान को मौत के घाट उतारा पशुओं का चारा लेने गया था जंगल

संजय सक्सेना

बिजनौर

पशुओं के लिये चारा लेने जंगल गए ग्रामीण को टाइगर (गुलदार) ने मौत के घाट उतार दिया। बढ़ापुर क्षेत्र की इस घटना की सूचना मिलते ग्रामीण और पुलिस घटनास्थल का पहुंच गए। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर किसान पशुओं के लिए चारा लाने जंगल जाने से डर रहे हैं।


कस्बा बढ़ापुर के गांव  रामनगर गोसाई उर्फ मानकाना टांडा निवास हरिशचन्द्र (32वर्ष ) पुत्र राम सिंह शाम के समय  पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गया था। इस बीच टाइगर ने उस पर हमला बोला दिया। ग्रामीण ने  टाइगर से बहुत संघर्ष किया पर टाइगर ने उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना देकर वन व पुलिस विभाग की टीम को बुलाया गया। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये  बिजनौर भेज दिया। घटना के बाद  ग्रामीण पशुओं के लिए जंगल से चारा लाने से डर रहे हैं। 
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group