संजय सक्सेना
बिजनौर
उप निरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाना नहटौर समेत एक किलोमीटर का क्षेत्र सील कर दिया गया। फिलहाल हल्दौर चेकपोस्ट को अस्थाई पुलिस चौकी बनाया गया है। नहटौर थाने के उप निरीक्षक नन्हे सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने का कारण पुलिस विभाग की लापरवाही दर्शाती है।
सूत्रों का कहना है कि यदि 13 अप्रैल को नवादा से जांच के लिए लाए गए लोगों को पुलिस थाने न लाकर सीधा सीएचसी या त्यागी इंटर कालेज में बने आइसोलेशन वार्ड में ले जाकर भर्ती करा देती तो शायद दरोगा को संक्रमण नहीं होता और थाने को सील कर स्टाफ की जांच नहीं होती।
इतना ही नहीं थाने लाये गए नवादा के 9 लोगों को, जिनमें 6 पॉजिटिव पाए गए, उनको पुलिस ने सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक थाने में बैठाए रखा। उस दौरान पुलिस स्टाफ सहित कुछ पत्रकार व फरियादी भी थाने पहुंच कर उनके सम्पर्क में आये। 9 लोगों को थाने लाना और उन्हें करीब 7 घण्टे थाने में बैठाना खुद पुलिस और अन्य के लिए चिंता का विषय बन गया है।