देश

national

अंडा, मीट से नहीं कोरोना का खतरा

अण्डा सहित पोल्ट्री उत्पादों का उपभोग पूरी तरह से सुरक्षित है। पोल्ट्री उत्पादों एवं मीट का सेवन बिना किसी भय के करें ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्वि हो सके, यह बात जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने कही।


संजय सक्सेना

बिजनौर 

अण्डा सहित पोल्ट्री उत्पादों का उपभोग पूरी तरह से सुरक्षित है। पोल्ट्री उत्पादों एवं मीट का सेवन बिना किसी भय के करें ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्वि हो सके, यह बात जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने कही। 

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा जारी पत्र के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि करोना वायरस कोविड-19 का संक्रमण अण्डा एवं चिकेन से होने की अफ़वाहों और भ्रांतियों के प्रचारित होने के कारण जनसामान्य में अण्डा एवं चिकेन के बारे में भ्रांतियां पैदा हो गई हैं, जबकि अण्डा और चिकेन में पाया जाने वाला प्रोटीन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है। 

उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव, भारत सरकार, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, कृषि भवन नई दिल्ली द्वारा जारी अपने पत्र में अण्डा और चिकेन से संबंधित अफवाहों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड एनीमल हेल्थ आॅरगनाईजेशन के अनुसार नोवेल कोरोना वायरस (काविड-19) का संक्रमण मानव से मानव में होता है। 

विश्व में अभी तक कहीं भी पोल्ट्री से इंसान में कोरोना वायरस के संक्रमण की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। पोल्ट्री और अण्डा सहित पोल्ट्री उत्पादों का उपभोग पूरी तरह से सुरक्षित है तथा चिकित्सा अनुभाग-5 उ0प्र0 शासन द्वारा खाद्य एवं रसद, सामग्रीयों के अंतर्गत चिकेन एवं अण्डा के अलावा मीट को भी चिन्हित किया गया है। उन्होंने जिले के सभी कुक्कुट पालकों, उपभोकताओं एवं जानसामान्य का आह्वान किया है कि पोल्ट्री उत्पादों, चिकेन, अण्डा एवं मीट का सेवन बिना किसी भय के करें ताकि लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्वि हो सके।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group