देश

national

डीएम व एसपी ने किया गेहूं क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी ।

०किसानों को परेशानी होने पर होगी कार्यवाही......डीएम

०क्रय केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ  को चेतावनी देने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने आज साधन सहकारी समिति लिमिटेड सेम्भुई के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि  अभी तक जिन किसानों का गेहूं क्रय किया गया है उनका विवरण कहीं भी दर्ज नहीं किया गया है, एवं किसानों को 6-R रसीद भी नहीं दी गई है। क्रय केंद्र पर सचिव राजेश शर्मा के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए, साथ ही केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ सुभाष यादव को चेतावनी देने के निर्देश दिए। केंद्र पर अब तक कुल 4 किसानों से 190 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है।


                                         (फोटो -क्रय केंद्र का निरीक्षण करके डीएम अमेठी)
इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अपील किया कि वे अपना गेहूं क्रय केंद्र पर ही बेचें। उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं का मूल्य प्रति कुंतल 1925 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिस क्रम से टोकन जारी किया गया है उसी क्रम से खरीद की जाए तथा किसी भी किसान को वापस ना किया जाए बिना टोकन के किसी भी किसान से गेहूं ना खरीदा जाए तथा जिन किसानों का गेहूं क्रय किया जाए उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से धनराशि भेज दी जाए। जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद काटा, छन्ना तथा नमी मापक यंत्र के साथ ही किसानों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या/समाधान/सुझाव हेतु जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के मोबाइल नंबर 7233870888 पर संपर्क किया जा सकता है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group