देश

national

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव की सूचना से पसरा सन्नाटा ,निजामुद्दीन मरकज के पास लगाता था फेरी


संजय सक्सेना

बिजनौर  

दिल्ली से अपने घर रायपुर सादात आए कामगार की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने पूरे मोहल्ले को बैरिकेट कर सील कर दिया। नगीना के गांव रायपुर सादात निवासी समीर, आमिर पुत्रगण मुमताज अंसारी दोनों दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज के आसपास बिस्कुट की फेरी करते थे।

कोरोना के दौरान दोनों भाई अपने घर रायपुर सादातआए थे। जैसे ही  पुलिस को जानकारी मिली, दोनों को जांच के लिए कोरेन्टीन कराने को  हॉस्पिटल हल्दौर भेज दिया। आज 9 दिन बाद आमिर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दूसरे समीर की रिपोर्ट निगेटिव आई।

आमिर को कोरोना की पुष्टि होने पर तहसील व पुलिस टीम युवक के घर पहुंची और परिवार के 8 सदस्यों को फिलहाल घर में ही रहकर कोरेन्टीन करके पूरे मोहल्ले को बेरिकेड्स कर कर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने मोहल्ले के साथ-साथ पूरे गांव के लोगों को को घर में रहने की हिदायत दी। उधर गांव में कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से सन्नाटा पसर गया। 
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group