देश

national

यूपी / प्रदेश में अब तक 936 संक्रमित, इनमें 570 तब्लीगी जमाती शामिल; 49 जिलों में फैला संक्रमण

लखनऊ. 
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यूपी में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 936 हो गई हैं जिसमें 570 जमाती शामिल हैं। शनिवार सुबह केजीएमयू लखनऊ ने 1062 सैम्पल की जांच में 98 पॉजिटिव नए मरीजों की रिपोर्ट दी है। इसमें से करीब 70 तब्लीगी जमात के शामिल हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह 54 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। अधिकारियों के मुताबिक उप्र में कोरोना का संक्रमण अब 49 जिलों तक फैल गया है।

सीएमओ लखनऊ ने बताया कि, लखनऊ में 159 मामले हो गए हैं। संक्रमक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकसेंदु अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक आठ मरीजों को विभिन्न हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया हैं। संक्रमण के बाद ठीक होने वालों में कई संख्या बढ़कर 82 हो गई हैं। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 26 मरीज आगरा, वहीं फिरोजाबाद में 11, लखनऊ में 54, मुरादाबाद 6, वाराणसी में पांच, सीतापुर तीन, बुलंदशहर, कानपुर, मैनपुरी, दो-दो , गोण्डा, सम्भल, मेरठ, इटावा, औरैया, ग़ाज़ियाबाद में एक -एक केस आए हैं। 
इन जिलों में भी आए पॉसिटिव केस
सीतापुर में मां, बेटी, नाबालिग समेत तीन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। यह परिवार के पिता जमातियों की खातिरदारी में लगा था। पिता की कोरोना रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आई चुकी हैं। सीतापुर में अब कुल जमाती समेत 17 हुए कोरोना पॉजिटिव मामले हो गए हैं। वहीं बिजनौर में आज 7 और रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई हैं। बिजनौर में अब कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 19 हुई हैं। शामली में एक पॉजिटिव आई हैं कुल संख्या 17 हो गई हैं। 

49 जिलों में फैला कोरोना वायरस
उत्तरप्रदेश के 49 जनपदों में अब तक कुल 936 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 936 कोरोना पेशेंट्स में अब तक कुल 570 लोग तब्लीघी जमात के पाए गए हैं, प्रदेश में आज कोरोना के 98 नए केस पॉजिटिव मिले, जिनमें जमातियों के आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ आज 69 नए जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 24,643 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 23,648 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई और 146 अंडर प्रोसेस हैं। प्रदेश में 56878 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की हैं। प्रदेश में कुल 29,659 पैसेंजर्स को  ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 10,841 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। 
यूपी में संक्रमित मरीजों का जिलेवार विवरण
अभी तक उत्तर प्रदेश के आगरा में 196, लखनऊ में 159, गाजियाबाद में 28, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 92, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 29, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 39, वाराणसी में 11, शामली में 22, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 69, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 14, बस्ती में 16, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 6, फिरोजाबाद में 37, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 53 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 2, औरैय्या में 6, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 13, सीतापुर में 14, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूँ में 5, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 4, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। 
82 मरीज हो चुके हैं सही
अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 82 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। आगरा से 10, गाजियाबाद से 7, नोएडा से 32 एवं लखनऊ से 6, कानपुर से 1, शामली से 1, पीलीभीत से 2, लखीमपुर खीरी से 1, मोरादाबाद से 1, बरेली से 3, हाँथरस से 4 व मेरठ से 14 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया हैं। 
अब तक 14 की मौत हो गई हैं: 
प्रदेश के 8 जनपदों में अब तक कोरोना से कुल 14 मौतें हुईं हैं। बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर व लखनऊ में 1-1, मेरठ व मुरादाबाद जिले में 2-2 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 5 मौतें हुईं हैं।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group